1st Unofficial Test: हनुमा विहारी हुए फ्लॉप, लेकिन ईश्वरन-पांचाल के दम पर इंडिया ए ने दिया करारा जवाब
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं। इंडिया ए
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं। इंडिया ए पहली पारी में अभी भी 201 रन पीछे हैं औऱ यह मुकाबला अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। दिन का खेल खत्म होने पर बाबा अपराजित (19) औऱ उपेंद्र यादव (5) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। देखें स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीका ए ने 7 विकेट के नुकसान पर 509 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी।
Trending
खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ और इंडिया ए 1 विकेट के नुकसान पर 125 रनों से आगे खेलने उतरी। कप्तान प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की।
इंडिया ए के लिए ईश्वरन ने शानदार शतक जड़ा और 209 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। लेकिन कप्तान पांचाल शतक से चूक गए, उन्होंने 171 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 96 रनों की पारी खेली।
Abhimanyu Easwaran scored a fine ton while captain @PKpanchal9 scored a superb 96 as India A moved to 308/4 on Day 3 of the first #SAAvINDA four-day game.
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
: Cricket South Africa
Here's the report https://t.co/5KHl6ioQGL pic.twitter.com/QVlPpiQuzF
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह ना मिलने के बाद इस दौरे के लिए चुने गए हनुमा विहारी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विहारी ने 53 गेंदो में छह चौकों की मदद से 25 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ए के लिए लूथा सिमपला और जॉर्ज लिंडे ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।