2nd Unofficial Test: नवदीप सैनी-ईशान पोरेल की शानदार गेंदबाजी, मुश्किल में साउथ अफ्रीका
इंडिया ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने कर साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। मार्को जेनसन
इंडिया ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने कर साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। मार्को जेनसन (38) औऱ लुथो सिंपला (1) नाबाद पवेलियन लौटे।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पिछले मुकाबले मे शतक जड़ने वाले कप्तान पीटर मलान (0) को अर्जन नागवासवाला ने पहली गेंद पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इसके बाद रेनार्ड वैन टोन्डर (38) और सरेल एरवी (34) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को ईशान पोरेल ने तोड़ा औऱ पहले टोन्डर और अगले ओवर में एरवी को आउट किया। इसके बाद टोनी डी जोर्जि को आउट कर नवदीप सैनी ने अपना खाता खोला।
Bowlers shared the spoils as India A limited South Africa to 233/7 on Day 1 of the second #SAAvINDA four-day match in Bloemfontein.
— BCCI (@BCCI) November 30, 2021
: Cricket South Africa
Here's the report https://t.co/YdWMDN6drb pic.twitter.com/MnnGTGDbFt
इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए जुबेर हमजा ने 31, जबकि कशीला ने 32 रन की पारी खेली। 170 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद मार्को जेन्सन ने जॉर्ज लिंडे के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन जोड़े। लिंडे ने 63 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इंडिया ए के लिए नवदीप सैनी और ईशान पोरेल ने दो-दो, अर्जन नागवासवाला, सौरभ कुमार और बाबा अपराजित ने एक-एक विकेट हासिल किया।