जूनियर क्रिकेट कमेटी ने सोमवार, 17 नवंबर से रविवार, 30 नवंबर तक होने वाली अंडर19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंडिया ए अंडर 19 टीम और इंडिया बी अंडर 19 टीम का चयन कर लिया है। गौरतलब है कि इस त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेनी वाली तीसरी टीम अफगानिस्तान अंडर 19 होगी। वहीं इस सीरीज में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे जो कि सभी BCCI COE (बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में होंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी है। जान लें कि इस ट्राई सीरीज में इंडिया-ए अंडर19 टीम की अगुवाई विहान मल्होत्रा करेंगे, वहीं इंडिया-बी अंडर19 टीम की कैप्टेंसी एरोन जॉर्ज को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि बीते समय में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को ट्राई सीरीज के लिए किसी भी स्क्वाड में नहीं चुना गया है क्योंकि मौजूदा समय में ये दोनों ही खिलाड़ी व्यस्त है। आयुष मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिस वज़ह से उनका चयन नहीं हुआ है, वहीं बात करें अगर वैभव सूर्यवंशी की तो वो ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत की स्क्वाड में चुने गए हैं, जिस वज़ह से वो उपलब्ध नहीं हैं।
NEWS
— BCCI (@BCCI) November 11, 2025
India A U19 and India B U19 squads for U19 Triangular Series announced.
The triangular series will be played at the BCCI COE from November 17 to 30, with Afghanistan U19 as the third participating team.
Details @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/ELqwaNcVKX pic.twitter.com/KnTwAdeu7E