मुंबई, 18 फरवरी (CRICKETNMORE): इंडिया-ए टीम ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टम्प्स तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। इंडिया-ए टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर 85 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया ने शनिवार को अपनी पारी सात विकेट गंवाकर 469 रनों पर घोषित कर दी थी। होटल मालिक ने खोले राज, डेट पर यहां आए थे विराट-अनुष्का
इंडिया-ए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 19 के कुल योग पर अखिल हेरवाडकर (4) के रूप में गिरा। उन्हें नाथन ल्योन ने कैच आउट किया।
इसके बाद प्रियांक पांचाल (36) और अंकित बावने (25) ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन ही जोड़े ही थे कि ल्योन ने पांचाल को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट कर टीम का दूसरा विकेट भी गिराया।