Advertisement

अनाधिकारिक टेस्ट : इंग्लैंड लायंस और इंडिया-ए का मैच ड्रॉ

वायनाड (केरल), 10 फरवरी - ओली पोप (63) और सैम हेन (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड लायंस ने यहां कृष्णागिरी स्टेडियम में इंडिया-ए के साथ खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी

Advertisement
India A vs England Lions
India A vs England Lions (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Feb 10, 2019 • 09:31 PM

वायनाड (केरल), 10 फरवरी - ओली पोप (63) और सैम हेन (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड लायंस ने यहां कृष्णागिरी स्टेडियम में इंडिया-ए के साथ खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया। इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 340 रन बनाए थे। वहीं इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 540 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। 

इंग्लैंड लायंस ने दूसरी पारी में अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन से आगे खेलना शुरू किया। 

सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (30) और मैक्स होल्डन (29) ने 63 रन की साझेदारी की। डकेट को आवेश खान ने आउट किया। इसके सात ओवर बाद जलज सक्सेना ने होल्डन को भी पवेलियन भेज मेजबान टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 

81 रन पर दो विकेट खोने के बाद पोप और हेन ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर इंडिया लायंस को ड्रॉ की ओर ले गया। पोप ने 122 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये। हेन 178 गेंदों पर सात चौके लगाए। 

सैम बिलिंग्स ने पांच, स्टीवन मुलाने ने नाबाद तीन और विल जैक्स ने नाबाद 13 रन बनाए। 

इंडिया-ए की ओर से शाहबाज नदीम और जलज ने दो-दो जबकि आवेश ने एक विकेट हासिल किए। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
February 10, 2019 • 09:31 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement

Advertisement