मेलबर्न, 22 नवंबर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत-ए महिला टीम के साथ 12 से 23 दिसम्बर तक क्वींसलैंड में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी। यह टूर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुई चार वर्षीय साझेदारी का नतीजा है। इसके तहत आस्ट्रेलिया की ए टीम ने पिछले साल भारत दौरा किया था।
यह पहला मौका है जब आस्ट्रेलिया किसी ए टीम की मेजबानी कर रहा है।
ALERT: India A team for tour of Australia announced.
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 21, 2019
Veda Krishnamurthy (C), Anuja Patil (VC), Priya Punia, Shafali Verma, Harleen Deol, Devika Vaidya, D Hemalatha, Tanusree Sarkar, S Verma (WK), N Parween (WK), Mansi Joshi, A Reddy, Renuka Singh, Manali Dakshini, TP Kanwar
दोनों टीमों के बीच छह वनडे मैच होंगे। ये मैच ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन टी-20 मैच होंगे, जिनका आयोजन गोल्ड कोस्ट में होगा।