Advertisement
Advertisement
Advertisement

मयंक मारकंडे की घातक गेंदबाजी से पस्त हुआ इंग्लैंड लॉयंस, इंडिया-ए की 68 रन से हुई जीत

मैसुरु, 15 फरवरी | मयंक मारकंडे (31/5) के शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हरा दिया। इंडिया-ए ने इसके

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 15, 2019 • 16:24 PM
मयंक मारकंडे की घातक गेंदबाजी से पस्त हुआ इंग्लैंड लॉयंस, इंडिया-ए की 68 रन से हुई जीत Images
मयंक मारकंडे की घातक गेंदबाजी से पस्त हुआ इंग्लैंड लॉयंस, इंडिया-ए की 68 रन से हुई जीत Images (Twitter)
Advertisement

मैसुरु, 15 फरवरी | मयंक मारकंडे (31/5) के शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हरा दिया। इंडिया-ए ने इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इंडिया-ए ने इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज भी 4-1 से जीती थी। 

इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 392 रन बनाए थे और उसने इंग्लैंड लायंस की पहली पारी को 144 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया।

Trending


मेहमान टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 24 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 53.3 ओवरों में 180 रनों पर ढेर हो गई। 

इंग्लैंड लायंस के लिए बेन डकेट ने सर्वाधिक 50, लेविस जॉर्जी ने 44, कप्तान सेम बिलिंग्स ने 20 और सेम हैन ने 15 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। 

इंडिया-ए की ओर से मारकंडे के पांच विकेटों के अलावा जलज सक्सेना ने दो और नवदीप सैनी, शाहबाज नदीम तथा वरुण एरॉन ने एक-एक विकेट लिए। 


Cricket Scorecard

Advertisement