भारत और आस्ट्रेलिया-ए के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में खेला गया तीन दिवसीय दिन-रात का अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने आस्ट्रेलिया-ए को 473 रनों का लक्ष्य दिया था और लग रहा था कि जीत हासिल कर लेगी लेकिन जैक वाइल्डरमुथ के नाबाद 111 और बेन मैक्डरमोट की नाबाद 107 रनों की पारी ने भारतीय अरमानों पर पानी फेर दिया।
तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया-ए ने अपने तीन विकेट 25 रनों पर ही खो दिए।
मार्कस हैरिस (5), जोए बर्न्स (1) और निक मेडिसन (14) तीनों पवेलियन लौट लिए। बेन ने फिर एलेक्स कैरी (58) के साथ पारी को बनाया। कैरी हालांकि 142 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद बेन और जैक ने कोई और झटका नहीं लगने दिया और 165 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया-ए ने चार विकेट खोकर 307 रन बनाए।