Advertisement

भारत और आस्ट्रेलिया-ए के बीच अभ्यास मैच में बल्लेबाज चमके, मैच हुआ ड्रॉ

भारत और आस्ट्रेलिया-ए के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में खेला गया तीन दिवसीय दिन-रात का अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने आस्ट्रेलिया-ए को 473 रनों का लक्ष्य दिया था और लग रहा था कि जीत हासिल

Advertisement
Image of Indian Cricket Team
Image of Indian Cricket Team (Indian Cricket Team (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Dec 13, 2020 • 05:36 PM


भारत और आस्ट्रेलिया-ए के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में खेला गया तीन दिवसीय दिन-रात का अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने आस्ट्रेलिया-ए को 473 रनों का लक्ष्य दिया था और लग रहा था कि जीत हासिल कर लेगी लेकिन जैक वाइल्डरमुथ के नाबाद 111 और बेन मैक्डरमोट की नाबाद 107 रनों की पारी ने भारतीय अरमानों पर पानी फेर दिया।

IANS News
By IANS News
December 13, 2020 • 05:36 PM

तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया-ए ने अपने तीन विकेट 25 रनों पर ही खो दिए।

Trending

मार्कस हैरिस (5), जोए बर्न्‍स (1) और निक मेडिसन (14) तीनों पवेलियन लौट लिए। बेन ने फिर एलेक्स कैरी (58) के साथ पारी को बनाया। कैरी हालांकि 142 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद बेन और जैक ने कोई और झटका नहीं लगने दिया और 165 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया-ए ने चार विकेट खोकर 307 रन बनाए।

जैक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के लगाए। बेन ने अपनी पारी में 167 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए।

भारत ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे और आस्ट्रेलिया-ए को 108 रनों पर ही ढेर कर दिया था। भारत ने फिर हनुमा विहारी के नाबाद 104 और और ऋषभ पंत के नाबाद 103 रनों की पारी के बूते चार विकेट पर 386 रन बना पारी घोषित कर दी थी।

Advertisement

Advertisement