India vs Bangladesh Image ()
मीरपुर (बांग्लादेश), 18 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत बांग्लादेश के साथ अपना पहला मुकाबला गुरुवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले फातुल्लाह में दोनों टीमें के बीच हुआ एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा और बारिश ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।
विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर भारतीय एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। बांग्लादेश के साथ श्रृंखला के तीनों एकदिवसीय मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने हैं। तीनों मैच दिन-रात के होंगे।
जहां तक मुकाबले की बात है तो भारतीय टीम निश्चित तौर पर बांग्लादेश से ज्यादा मजबूत और संतुलित है। खासकर विश्व कप प्रदर्शन के बाद से भारतीय टीम से उम्मीदें और ज्यादा होंगी।