लाहौर में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, सामने आया CT 2025 का ड्राफ्ट शेड्यूल
अगले साल पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी करनी है और अभी तक भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर कोई भी पुख्ता खबर सामने नहीं आई है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और अब अगर पाकिस्तान सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाता है तो इन दोनों टीमों की टक्कर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ही देखने को मिलेगी। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान को ही करनी है और ऐसे में भारत आठ महीने बाद फिर से पाकिस्तान से उसी की सरज़मीं पर भिड़ता हुआ दिख सकता है।
इस बीच पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल भी सामने आ गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सौंप दिया गया है और भारत-पाकिस्तान का मैच आठ टीमों की प्रतियोगिता में लीग मैचों में से आखिरी होगा। ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। मैचों की तारीखों पर काम किया जा रहा है।
Trending
प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, लाहौर में ये मैच खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ऐसे में ये निश्चित रूप से पाकिस्तान में खेलने के लिए भारत सरकार की मंजूरी के अधीन होगा, जिसके विफल होने पर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल का विकल्प चुनना पड़ सकता है, जैसा कि पिछले साल एशिया कप के लिए इस्तेमाल किया गया था, जिसमें भारत के मैचों के लिए यूएई को स्थल बनाया गया था।
Indian team's travel to Pakistan is subject to clearance from the government! #T20WorldCup #INDvPAK #ChampionsTrophy #Cricket pic.twitter.com/m4obU6N0tj
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 10, 2024
हालांकि, माना जा रहा है कि पीसीबी को अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है।जैसा कि सर्वविदित है, पीसीबी ने 20 दिवसीय प्रतियोगिता के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी को वेन्यू के रूप में चुना है, जिसमें लाहौर भारत के मैचों के लिए नामित वेन्यू है। कार्यक्रम के अनुसार, लाहौर में सात मैच, रावलपिंडी में पांच और कराची के बंदरगाह शहर में तीन मैच होंगे।
Also Read: Live Score
कराची में 19 फरवरी, बुधवार को उद्घाटन मैच की मेजबानी करने का कार्यक्रम है और दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, 9 मार्च, रविवार को फाइनल लाहौर में होगा, जिसे सभी भारतीय मैचों के साथ-साथ सेमीफाइनल भी आवंटित किया गया है। इस स्तर पर, न तो पीसीबी और न ही आईसीसी हाइब्रिड मॉडल की बात कर रहा है। हालांकि, अंतिम समय में स्थिति बदलना कोई अप्रत्याशित बात नहीं है। अब सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार पर होंगी।