वन डे क्रिकेट में भारत इंग्लैंड से बहुत आगे : बॉब विलिस
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस ने वन डे क्रिकेट में भारतीय टीम को मौजूदा इंग्लैंड टीम से बहुत आगे बताया
लंदन/ नई दिल्ली, 14 जनवरी (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस ने वन डे क्रिकेट में भारतीय टीम को मौजूदा इंग्लैंड टीम से बहुत आगे बताया है। और कहा कि वन डे क्रिकेट में अब काफी परिवर्तन आ चुका है। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' ने बुधवार को विलिस के हवाले से कहा, "वन डे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज 200 से अधिक का निजी स्कोर करने लगे हैं तथा भारत मौजूदा इंग्लैंड टीम से कई गुना आगे है।"
विलिस यह भी मानते हैं कि पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट तेजी से उभरा है और इसका वन डे क्रिकेट पर भी नाटकीय प्रभाव पड़ा है, जिसका असर हमें 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा।
Trending
विलिस ने कहा, "सीमित ओवरों वाला क्रिकेट बिना किसी हो हल्ले के तेजी से बदल चुका है. पहले 30 ओवरों तक खेलने के बाद अगले 20 ओवरों में स्कोर को दोगुना करने की कोशिश होती रही है, लेकिन अब टी-20 क्रिकेट के आने के बाद आखिरी 10 ओवरों में कम से कम 100 रन बनाने पर नजर रहती है। अब गेंदबाजों के लिए वन डे क्रिकेट कहीं मुश्किल भरा हो चुका है।"
विलिस ने हालांकि वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की संभावनाएं बहुत अच्छी मानते हैं। विलिस ने कहा कि इंग्लैंड के प्रशंसक उनके साथ हैं और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में निडर होकर खेलना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप