India B vs South Africa A (Google Search)
23 अगस्त (CRICKETNMORE)| प्रसिद्ध कृष्णा (49/4) और कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 95) के शानदार अर्धशतक के दम पर इंडिया-बी ने चतुष्कोणीय सीरीज के वनडे मैच में गुरुवार को साउथ अफ्रीका-ए को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 30 रन से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंडिया-बी ने यहां केएससीए स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 47.3 ओवर में 231 रन पर रोक दिया और फिर 40.3 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैच में जब पहली बार बारिश आई तो इंडिया-बी को 45 ओवर में 220 का संशोधित लक्ष्य दिया गया। लेकिन जब दूसरी बार बारिश आई तो इंडिया-बी की टीम वास्तविक लक्ष्य से 30 रन आगे थी।