IND vs ENG: Rishabh Pant के पास इतिहास रचने का मौका, एक साथ तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा-विराट कोहली का (Image Source: AFP)
India vs England 2nd Test: Records भारतीय टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास बुधवार (2 जुलाई) से इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 35 मैच की 62 पारियों में 43.17 की औसत से 2504 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 213 रन बनानें कामयाब होते हैं तो रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली को पछाड़कर भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।