Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, सीरीज 1- 1 की बराबरी, केएल राहुल की धमाकेदार पारी !

17 जनवरी। 341 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 304 रनों पर आउट हो गई। इस तरह से भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। यह मैच जीतकर सीरीज में भारत ने 1- 1

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 17, 2020 • 21:31 PM
दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, सीरीज 1- 1 की बराबरी, केएल राहुल की धमाकेदार
दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, सीरीज 1- 1 की बराबरी, केएल राहुल की धमाकेदार (twitter)
Advertisement

17 जनवरी। 341 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 304 रनों पर आउट हो गई। इस तरह से भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। यह मैच जीतकर सीरीज में भारत ने 1- 1 की बराबरी कर ली है। अब तीसरा वनडे मैच निर्णायक वनडे मैच होगा।

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्टीव स्मिथ ने 98 रनों की पारी खेली। कुलदीप यादव ने स्टीव स्मिथ को आउट कर मैच पूरी तरह से भारत को झोली में डाल दिया। मार्नस लाबुशैन ने 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फिंच ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, नवदीप सैनी, जडेजा और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। बुमराह को 1 विकेट मिला।

Trending


इससे पहले भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 340 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए शिखर धवन ने 90 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 76 गेंदों पर 78 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे।

लोकेश राहुल ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

बल्लेबाजों के पिच पर दौड़ने के कारण भारतीय टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई गई। इस कारण अब आस्ट्रेलियाई टीम बिना कोई विकेट गंवाए पांच रनों से आगे खेलना शुरू करेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement