U-19 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से रौंदकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, लगातार चौथी बार क (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (2 फरवरी) को एंटीगुआ में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से रौंद दिया। इसके साथ ही भारत ने लगातार चार बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से पांच फरवरी को होगा।
बता दें कि भारत के नाम सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय टीम 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018 और 2020 फाइनल में पहुंची थी। भारत ने सबसे ज्यादा 4 बार (2000, 2008, 2012 और 2018) खिताब पर कब्जा किया है।