बांग्लादेश को 17 रन से हराकर भारत निदास ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा
14 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी के पांचवे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया। भारत के द्वारा 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
14 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी के पांचवे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया। भारत के द्वारा 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। भारत की टीम इस जीत के साथ ही फाइनल में पहुंच गई है।
मुशफिकर रहीम ने नाबाद 72 रन बनाए और तमिम इकबाल ने 27 रन बनाए। इसके अलावा शब्बीर रहमान ने 27 रन का योगदान दिया।
Trending
भारत के तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए तो वहीं शार्दुल और मोहम्मद सिराज ने 1- 1 विकेट मिला। युजवेंद्र चहल एक विकेट लेने में भी सफल रहे।
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (89) और अनुभवी बल्लेबाज सुरैशा रैना (47) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में बुधवार को बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
एक समय भारत 180 रन के पार जाता दिख रहा था लेकिन दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रुबैल हुसैन ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन देकर भारत को 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रनों पर रोक दिया।