भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। यह भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले दिसंबर 2021 में भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में हुए टेस्ट में 372 रन से जीत हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार है।
557 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 15 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और इंग्लैंड की पारी चौथे दिन इंग्लैंड की पारी दो सत्र में ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड 15 गेंदों में 33 रन की तूफानी पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया। इसके अलावा बेन फोक्स और टॉम हार्टली ने 16-16 रन की पारी खेली। सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके, जिसके चलते इंग्लैंड दूसरी पारी में रनों पर 122 ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 2, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
INDIA WIN THE THIRD TEST BY 434 RUNS! #INDvENG #India #TeamIndia #England #RohitSharma pic.twitter.com/ds84mZIRsW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 18, 2024