Ireland vs India: दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी, भारत ने पहले T20I में आयरलैंड को 7 विकेट से रौंदा (Image Source: Twitter)
Ireland vs India T20I: दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने रविवार (26 जून) को डबलिन में खेले गए बारिश से बाधित पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आय़रलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि बारिश के खलल के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 12-12 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
आयरलैंड के 108 रनों के जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में 3 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली।