Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ireland vs India: दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी, भारत ने पहले T20I में आयरलैंड को 7 विकेट से रौंदा

Ireland vs India T20I: दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने रविवार (26 जून) को डबलिन में खेले गए बारिश से बाधित पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आय़रलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 27, 2022 • 01:48 AM
Ireland vs India: दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी, भारत ने पहले T20I में आयरलैंड को 7 विकेट से रौंदा
Ireland vs India: दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी, भारत ने पहले T20I में आयरलैंड को 7 विकेट से रौंदा (Image Source: Twitter)
Advertisement

Ireland vs India T20I: दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने रविवार (26 जून) को डबलिन में खेले गए बारिश से बाधित पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आय़रलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि बारिश के खलल के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 12-12 ओवर प्रति पारी कर दी गई।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


आयरलैंड के 108 रनों के जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में 3 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 30 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा। किशन ने 11 गेंदों में 26 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद ओपनर दीपक हुड्डा ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। 

हुड्डा ने 29 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा पांड्या ने 12 गेंदों में 24 रन बनाए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत खराब रही और 22 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद टेक्टर और लोर्कन टकर (18) के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। बता दें कि भारत के खिलाफ पहली बार आयरलैंड द्वारा यह किसी भी विकेट के लिए हुई 50 रन की पहली पार्टनरशिप है।

टेक्टर ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा और 33 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

भारत के लिए हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement