दूसरे वनडे में भारत की 90 रनों से जीत, भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जलवा Images (Twitter)
26 जनवरी। माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड की टीम ने 324 रन की पीछा करने उतरी थी लेकिन पूरी टीम केवल 234 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, युजवेंद्र चहल और भुवी ने 2-2 विकेट लिए। इसके साथ - साथ मोहम्मद शमी को 1 और केदार जाधव को 1 विकेट मिला।
न्यूजीलैंड के तरफ से डग ब्रैसवेल ने सबसो ज्यादा 57 रन की पारी खेली तो वहीं टॉम लैथम 34 और कोलिन मुनरो 31 रन बनाकर खेले।