केेएल राहुल-श्रेयस अय्यर की दमदार पारी, भारत ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरी (twitter)
26 जनवरी। 132 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2- 0 की बढ़त बनानें में सफल हो गई। भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। भारत की टीम 7 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही।
केएल राहुल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का 10वां अर्धशतक जमाया और 57 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 44 रन बनाकर भारत को आसान जीत दिला दी। शिवम दुबे ने छक्का जमाकर भारत को 7 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई।
हालांकि रोहित शर्मा 8 और कोहली 11 रन पर आउट जरूर हुए लेकिन फिर दोनों ने मिलकर पारी को संभाला और सही ढ़ंग से बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।