रॉबिन उथप्पा-दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी,भारत ने जीता Hong Kong Sixes 2025 (Image Source: Google)
India vs Pakistan: रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की तूफानी पारी से भारतीय टीम ने शुक्रवार (7 नवंबर) को मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेले गए Hong Kong Sixes 2025 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 3 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। जिसमें उथप्पा न 11 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 28 रन और भरत ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें 2 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े।