Advertisement

1st T20I: शिवम मावी की पेस के आगे पस्त हुई श्रीलंका, टीम इंडिया ने 2 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

शिवम मावी (Shivam Mavi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने

Advertisement
1st T20I: शिवम मावी की पेस के आगे पस्त हुई श्रीलंका, टीम इंडिया ने 2 रन से जीता रोमांचक मुकाबला
1st T20I: शिवम मावी की पेस के आगे पस्त हुई श्रीलंका, टीम इंडिया ने 2 रन से जीता रोमांचक मुकाबला (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2023 • 12:35 AM

शिवम मावी (Shivam Mavi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के 162 रनों के जवाब में श्रीलंका 20 ओवर में 60 रनों पर ऑलआउट हो गई। वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे छोटा स्कोर है जिसे विरोधी टीम चेज नहीं कर पाई।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2023 • 12:35 AM

डेब्यू पर मावी का धामल

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और 68 रन के कुल स्कोर पर आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टॉप स्कोरर रहे हसरंगा ने 27 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 28 रन, चमिका करुणारत्ने ने 23 और वानिंदु हसरंगा ने 21 रन बनाए। 

डेब्यू मैच में मावी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।

दीपक हुड्डा-अक्षर पटेल ने खेली तूफानी पारी

दीपक हुड्डा (41) और अक्षर पटेल (31) की 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। हुड्डा ने 23 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 41 रन, वहीं पटेल ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। इसके अलावा ईशान किशन ने 37 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 29 रन बनाए। 

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement