शिवम मावी (Shivam Mavi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के 162 रनों के जवाब में श्रीलंका 20 ओवर में 60 रनों पर ऑलआउट हो गई। वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे छोटा स्कोर है जिसे विरोधी टीम चेज नहीं कर पाई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
डेब्यू पर मावी का धामल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और 68 रन के कुल स्कोर पर आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टॉप स्कोरर रहे हसरंगा ने 27 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 28 रन, चमिका करुणारत्ने ने 23 और वानिंदु हसरंगा ने 21 रन बनाए।