भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार (10 जनवरी) को खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। भारत के 373 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
शनाका का शतक गया बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत धीमी और खराब रही। 64 रन के कुल स्कोर तक अविष्का फर्नांडो (5), कुसल मेंडिस (0) और और चरिथ असलंका (23) आउट होकर पवेलियन लौटा। इसके बाद पथुम निसांका और धनंजय डी सिल्वा ने मिलक पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। लेकिन इस साझेझारी के टूटने के बाद फिर थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरे। निसांका ने 80 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। वहीं डी सिल्वा ने 51 गेंदों में 47 रन बनाए।