IND vs SL: अय्यर-जडेजा के तूफानी पारी पड़ी लंका पर भारी, भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा टी-20
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शनिवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक 74 रन और रवींद्र जडेजा
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शनिवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक 74 रन और रवींद्र जडेजा (45) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस दौरान अय्यर 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजे गए।
Trending
श्रीलंका द्वारा दिए गए 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी डगमगाती दिखी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र एक रन पर चमीरा के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, ईशान किशन, जिन्होंने पहले टी-20 मैच में शानदार पारी खेली थी, वो भी दूसरे मैच में 15 गेंदों में 16 रन बनाकर गेंदबाज लाहिरू कुमारा के ओवर में कैच थमा बैठे। इस दौरान श्रेयर अय्यर क्रीज पर बने हुए थे।
What A Run Chase By Team India!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 26, 2022
.
.#Cricket #INDvSL #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/6YmWZOUsh1
किशन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ पारी खेली, बल्लेबाज 25 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 39 रन बनाकर लाहिरू कुमारा के ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं, सैमसन के बाद आए रवींद्र जडेजा ने मात्र 18 गेंदों में एक छक्का और सात चौके की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। इस दौरान श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक और खेल के अंत में आए जडेजा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच को टीम के नाम कर दिया। भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 186 रन बनाए।
बता दें, पहली पारी में पथुम निसानका (75) और कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 47) की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे।
संक्षिप्त स्कोर :
श्रीलंका : 183/5 (पथुम निसानका 75 और कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 47), (चहल 1/27)।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
भारत : 186/3 (श्रेयस अय्यर (नाबाद 74), जडेजा (नाबाद 45), लाहिरू कुमारा 2/31)।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now