तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शनिवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक 74 रन और रवींद्र जडेजा (45) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस दौरान अय्यर 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजे गए।
श्रीलंका द्वारा दिए गए 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी डगमगाती दिखी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र एक रन पर चमीरा के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, ईशान किशन, जिन्होंने पहले टी-20 मैच में शानदार पारी खेली थी, वो भी दूसरे मैच में 15 गेंदों में 16 रन बनाकर गेंदबाज लाहिरू कुमारा के ओवर में कैच थमा बैठे। इस दौरान श्रेयर अय्यर क्रीज पर बने हुए थे।
What A Run Chase By Team India!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 26, 2022
.
.#Cricket #INDvSL #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/6YmWZOUsh1