सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफानी शतक औऱ गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (7 जनवरी) को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह भारत की अपने घर में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अपनी सरजमीं पर भारत ने श्रीलंका को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हराई है। 229 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका 16.4 ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ 29 मैच में भारत की यह 19वीं जीत है। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में टीम इंडिया संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मामले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की बराबरी की है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 19 जीत हासिल की है। जिसमें एक जीत सुपर ओवर में आई थी।