रिपोर्ट: भारत ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रनों से रौंदा
30 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) के शानदार शतक औऱ गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हरा दिया। यह वनडे क्रिकेट में भारत की तीसरी
30 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) के शानदार शतक औऱ गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हरा दिया। यह वनडे क्रिकेट में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचो की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवरों मे सिर्फ 153 रनों पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन बनाए।
Trending
भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में रोहित शर्मा और अंबाती रायडू का अहम योगदान रहा। रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली। वहीं रायडू ने 81 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए। रोहित का यह वनडे करियर का 21वां शतक है जबकि रायडू का तीसरा।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रनों की साझेदारी की। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 15 गेंदों में दो चौके मार 23 रन बनाए। केदार जाधव 16 और रवींद्र जडेजा ने सात रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज के लिए कीमर रोच ने दो विकेट अपने नाम किए। एशले नर्स और कीमो पॉल को एक-एक सफलता मिली।
विशाल लक्ष्य सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक-एक कर ढेर होते चले गए। उसके लिए सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन कप्तान जेसन होल्डर ने बनाए।
भारत के लिए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
Biggest wins for India in ODIs (by runs):
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 29, 2018
257 vs Ber, POS, 2007
256 vs HK, Karachi, 2008
224 vs WI, Mumbai BS, 2018 *
200 vs Ban, Dhaka, 2003
190 vs NZ, Vizag, 2016#INDvWI