India vs West Indies First T20I (Image Source: Google)
कप्तान रोहित शर्मा (40) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34) की शानदार पारी की वजह से यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के 157 रनों के जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 162 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने दो विकेट लिया। वहीं, फैबियन एलेन और शेलडन कॉटरेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
रवि बिश्नोई को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।