कोहली के विराट शतक से जीता भारत, वेस्टइंडीज को रौंदकर 3-1 से जीती वन डे सीरीज
7 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक और दिनेश कार्तिक के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पांचवें और निर्णायक वन डे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज
7 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक और दिनेश कार्तिक के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पांचवें और निर्णायक वन डे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को कोहली और कार्तिक ने मिलकर 36.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।कोहली ने 115 गेंदों में 111 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। कार्ति ने 52 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेलकर कप्तान खूब साथ निभाया।
सीरीज में एक शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 336 रन बनाने के लिए अंजिक्या रहाणे को मैन ऑ द सीरीज चुना गया।
Trending
वेस्टइंडीज के 205 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आए और रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। रहाणे इस बार अर्धशतक बनाने से चूक गए और 39 रन के निजी स्कोर पर बिशू को विकेट दे बैठे। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ है बला की खूबसूरत, जरुर देखें
मोहम्मद शमी (48/4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बल पर वेस्टइंडीज की पहली पारी 205 रनों पर सीमित रखी। कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, हालांकि निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही, जो नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (9) के सस्ते में आउट होने के बाद फिर तेज नहीं हो सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से अंत तक कैरेबियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और खुलकर शॉट नहीं लगाने दिए। पूरी कैरेबियाई टीम सिर्फ तीन छक्के लगा सकी और 19 बाउंड्री हासिल कर सकी।
छोटी-छोटी साझेदारियों के बल पर वेस्टइंडीज 30.3 ओवर में सिर्फ चार विकेट गंवाकर 115 के स्कोर तक पहुंच सकी थी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाने शुरू किए। वेस्टइंडीज आखिरी की पांच साझेदारियों में कुल 42 रन जोड़ सकी। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ है बला की खूबसूरत, जरुर देखें
वेस्टइंडीज के लिए ऊपरी क्रम में काइल होप (46) और साई होप (51) ने तथा मध्य क्रम में कप्तान जेसन होल्डर (36) और रोवमैन पॉवेल (31) ने उपयोगी पारियां खेलीं।
भारत के लिए शमी के अलावा उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली। रवींद्र जडेजा विकेट तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में एक मेडेन सहित मात्र 27 रन दिए और कैरेबियाई गेंदबाजों को बांधे रखा। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ है बला की खूबसूरत, जरुर देखें
कुलदीप यादव ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और मात्र 36 रन दिए।