7 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक और दिनेश कार्तिक के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पांचवें और निर्णायक वन डे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को कोहली और कार्तिक ने मिलकर 36.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।कोहली ने 115 गेंदों में 111 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। कार्ति ने 52 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेलकर कप्तान खूब साथ निभाया।
सीरीज में एक शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 336 रन बनाने के लिए अंजिक्या रहाणे को मैन ऑ द सीरीज चुना गया।
वेस्टइंडीज के 205 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आए और रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। रहाणे इस बार अर्धशतक बनाने से चूक गए और 39 रन के निजी स्कोर पर बिशू को विकेट दे बैठे। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ है बला की खूबसूरत, जरुर देखें