India vs West Indies: रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बेहतरीन गेंदबाजी और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारत के 188 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज 15.4 ओवर में 100 रनों पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ ओपनिंग करने उतरे जेसन होल्डर पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतरात में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। टॉप स्कोरर रहे शिमरोन हेटमायर ने 35 गेंदों में पांच चौकों और चार छ्क्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम के आठ बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।