1 जुलाई, एटिंगा (CRICKETNMORE)। धोनी की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनर्स की कमाल गेंदबाजी की बदौलत सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे वन डे मैच में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 93 रनों से हरा दिया। इसी जीत के साथ भारत ने पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में भारत ने विंडीज को 105 रनों से हराया था।78 रनों की शानदार पारी के लिए महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लिए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत खराब रही। उमेश यादव ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर इविन लुइस (2) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद काइल होप (19) और शाई होप (24) ने टीम को 54 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने काइल को केदार जाधव के हाथों कैच पर दूसरी सफलता दिलाई। चार रन के बाद कुलदीप ने रोस्टन चेस (2) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
जेसन मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं रोवमैन पावेल ने 30, शाई होप ने 24 और काइल होप ने 19 रन बनाए। इन सबके अलावा कैरेबियाई टीम को कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। जिसके चलते पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन पर ही ढेर हो गई। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका