अक्षर पटेल (Axar Patel),श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतकों के दम पर भारत ने रविवार (24 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के 311 रनों के जवाब में भारत ने दो गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। अक्षर पटेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 48 रन के कुल स्कोर पर कप्तान शिखर धवन (13 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शुभमन गिल (43 रन) और सूर्यकुमार यादव भी अगले 31 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर औऱ संजू सैमसन ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। अय्यर ने 71 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली, वहीं सैमसन ने 51 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए।