देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी के कप्तान शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक, खेली दिल जीतने वाली पारी, देखिए
1 नवंबर। इंडिया ए और इंडिया सी के बीच आज यानि 1 नवंबर को रांची में देवधर ट्रॉफी 2019 का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया सी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने
1 नवंबर। इंडिया ए और इंडिया सी के बीच आज यानि 1 नवंबर को रांची में देवधर ट्रॉफी 2019 का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया सी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Another centurion for India C as @RealShubmanGill brings up his 6th List A
Live - https://t.co/gvFvhTuDvs pic.twitter.com/oqlUXohhLMTrending
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 1, 2019
इंडिया सी के कप्तान शुभनव गिल ने कमाल करते हुए बतौर कप्तान जिम्मेदारी उठाई और शानदार शतक ठोक दिया है। शुभमन गिल इस समय अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 3 छक्के जमा चुके हैं। इसके साथ - साथ मयंक अग्रवाल के बल्ले से भी सेंचुरी निकली है।
Yesterday- Ruturaj Gaikawad 113(122) & Baba Aparajith 101(101) against India A
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) November 1, 2019
Today - Mayank Agarwal 120 & Shubham Gill 112* against India A #DeodharTrophy #Cricket
मयंक अग्रवाल 111 गेंद पर 120 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में मयंक ने 15 चौके और 1 छक्के जमाए हैं। इंडिया सी टीम इस समय 2 विकेट पर 262 रन बना चुकी है। मयंक और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 226 रनों की शानदार साझेदारी हुई है। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर जता दिया कि वो एक बेहतरीन उभरते हुए बल्लेबाज हैं और भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं।
A magnificent for @mayankcricket as he continues his great run on form #DeodharTrophy pic.twitter.com/jcxxphCajX
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 1, 2019