Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का बड़ा बयान, महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है भारत

लंदन, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने का माद्दा है। दोनों टीमें गुरुवार को

Advertisement
India can beat Australia says Anjum Chopra
India can beat Australia says Anjum Chopra ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2017 • 03:51 PM

लंदन, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने का माद्दा है। दोनों टीमें गुरुवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2017 • 03:51 PM

चोपड़ा ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के अनुभव को मैच में काफी अहम बताया है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमोंने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 10 में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है। वहीं भारत चार बार जीत हासिल करने में सफल रही है।

Trending

अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, "हां, मेरा मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है। जब मैं ये कह रही हूं तब मैं सिर्फ इसलिए नहीं कह रही कि मैं भारत को फाइनल में देखना चाहती हूं। इसका कारण यह है कि, मुझे लगता है कि जब भी आप क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में जाते हैं तब एक ऐसा मैच होता है जब आपको एक टीम के तौर पर खेलना होता है, चाहे आप वर्ल्ड विजेता टीम क्यों न हों।"

पूर्व कप्तान ने कहा, "निश्चित ही उस टीम को हराया जा सकता है। हां वे वर्ल्ड विजेता हैं, इसलिए उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा। वह जानती हैं कि इस स्थिति से कैसे निपटा जा सकता है, इस चीज की कमी भारतीय टीम में है।"

चोपड़ा का मानना है कि भारत के लिए स्मृति मंधाना का फॉर्म में आना बेहद अहम होगा। 

चोपड़ा के मुताबिक, "ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ स्मृति को अपनी शीर्ष फॉर्म में आना होगा। एक खिलाड़ी के तौर पर हम जानते हैं कि फॉर्म आती-जाती रहती है। अंतिम के चार दिन में भारत के पास आराम करने का मौका था। मेरे ख्याल में चार दिन किसी भी खिलाड़ी के लिए बदलाव के लिए काफी होते हैं।"

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के साथ लंदन में मस्ती कर रहे हैं टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी

Advertisement

TAGS
Advertisement