भारतीय क्रिकेट टीम मुझे 80-90 दशक की खतरनाक वेस्टइंडीज टीम जैसी दिखाई देती है, लारा का बयान Images (twitter)
18 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम है। हाल के समय में भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह का परफॉर्मेंस किया है उससे विरोधी टीम पूरी तरह से विचलित हो गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप की पहली ऐसी टीम है जो अबतक किसी टीम से हारी नहीं है। वहीं अपने घर पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतना का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी भारतीय टीम बना पाने में सफल हो गई है।
ऐसे में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक दिल जीतने वाला बयान दिया है। लारा ने कहा कि इस समय की भारतीय टीम को देखकर 80-90 दशक की खतरनाक वेस्टइंडीज टीम की याद आती है।