Advertisement

वर्ल्ड कप जीत सकता है भारत, स्पिनर निभायेंगे अहम भूमिका : सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत अगले साल होने वाला वर्ल्ड कप जीत सकता है और स्पिनर इसमें

Advertisement
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 12:08 AM

लंदन/ नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.) । भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत अगले साल होने वाला वर्ल्ड कप जीत सकता है और स्पिनर इसमें अहम भूमिका निभायेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 12:08 AM

यहां लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर अपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर 2015 वर्ल्ड कप के दावेदार के बारे में पूछने पर सचिन ने कहा,‘‘ भारत कई लोगों को चौंका सकता है और मेरा यह भी मानना है कि स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।’’

Trending

तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ लोग तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों की बात कर रहे हैं लेकिन मैदान के आकार को देखते हुए स्पिनर भी अहम होंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।’’ यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड जीत सकता है, उन्होंने कहा,‘‘ खेल में कुछ भी हो सकता है लेकिन मौजूदा फार्म को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड इतना प्रतिस्पर्धी होगा।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement