India capable of beating Australia says BCCI Chief Sourav Ganguly (Image Credit: Google)
आईपीएल के 13 वें सीजन के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है जहां टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे तथा 3 ही मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। दौरे की शुरूआत 27 नवंबर को वनडे सीरीज से होगी। इस ऑस्ट्रलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है और सबसे हैरान कर देने वाली बात ये रही की भारतीय विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को किसी भी सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इस दौरे को लेकर पहले से ही दोनों देश के दिग्गजों कर तरफ से बयान आने शुरू हो गए है। कुछ दिनों पहले पूर्व ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा था कि भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा के ना होने से टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बहुत भारी है।
अब बीसीसीआई अध्य्क्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इसे लेकर अपनी राय रखी है।