जिम्बाब्वे दौरे पर धोनी बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
4 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 11 जून से तीन मैचों की वन-डे सीरीज शुरूआत होगी । युवा ब्रिगेड के साथ जिम्बाब्वे जा रहे भारत के सीमित ओवर क्रिकेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस दौरे
4 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 11 जून से तीन मैचों की वन-डे सीरीज शुरूआत होगी । युवा ब्रिगेड के साथ जिम्बाब्वे जा रहे भारत के सीमित ओवर क्रिकेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस दौरे पर एक कीर्तिमान रच सकते हैं। भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 9 हजार रन पूरे करने के लिए 82 रन की जरूरत है। अगर वह यह रन बना लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले पांचवे भारतीय बल्ले बाज बनेंगे।
वन-डे में भारत की तरफ से सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और मोहम्मेद अजहरूद्दीन ने ही नौ हजार से अधिक रन बनाए हैं। अगर वह जिम्बाब्वे दौरे पर यह रिकॉर्ड बनाने से चूक जाते हैं तो उन्हें अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली संभावित वन डे सीरीज तक इंतजार करना पड़ेगा।
Trending
साल की शुरूआत में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज खेली थी जिसमें भारत को 4-1 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। उस सीरीज के शुरू होने से पहले धोनी को 9 हजारी बनने के लिए 168 रन की जरूरत थी लेकिन वह यह कमाल करने में असफल रहे।