श्रीलंका बनाम भारत ()
14 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच को एक पारी और 171 रन से जीत लिया। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम केवल 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्कोरकार्ड
इसके साथ ही भारत की टीम ने श्रीलंका पर 3- 0 से टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रच दिया।
भारत की टीम ने 84 साल के अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार विदेशी धरती पर 3- 0 से क्लीन स्विप किया है। तीसरे दिन सोमवार को पहले सत्र की समाप्ति तक फॉलोऑन खेल रही उतरी श्रीलंका की टीम चार विकेट के नुकसान पर केवल 82 रन ही बना पाई। लेकिन लंच के बाद श्रीलंकाई टीम का समय - समय पर अपने विकेट खोती रही।