IND vs ENG 3rd Test Day 3, 1st Session: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत की शानदार साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर 141 रन जोड़े। राहुल 98 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं पंत लंच से ठीक पहले 74 रन बनाकर रनआउट हो गए। टीम इंडिया ने शनिवार सुबह 145/3 से आगे खेलना शुरू किया और लंच ब्रेक तक स्कोर 248/4 रहा।
लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत करते हुए इंग्लैंड पर दबाव बनाया। शनिवार को टीम इंडिया ने 145/3 से आगे खेलना शुरू किया और लंच ब्रेक तक स्कोर 248/4 पहुंचा दिया।
पहले सत्र में केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी छाई रही। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रनों की अहम साझेदारी की। राहुल बेहद संयमित और जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं और 98 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं पंत ने आक्रामक अंदाज़ में 74 रन बनाए लेकिन लंच से ठीक पहले वे रनआउट हो गए। बेन स्टोक्स के डायरेक्ट थ्रो ने उनकी पारी का अंत किया।