Advertisement

श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड

31अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)> भारत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए मेजबान श्रीलंका को गुरुवार को चौथे वनडे में 168 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 31, 2017 • 22:15 PM
श्रीलंका बनाम भारत
श्रीलंका बनाम भारत ()
Advertisement

31अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)> भारत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए मेजबान श्रीलंका को गुरुवार को चौथे वनडे में 168 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए थे। इस विशाल स्कोर के सामने कमजोर श्रीलंकाई टीम ढह गई और सिर्फ 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। स्कोरकार्ड

श्रीलंका के लिए पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा मिलिंदा श्रीवर्दन ने 39 रनों का योगदान दिया।  भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल और पदार्पण मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली की 131 रनों की पारी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 104 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया था। इन दोनों के अलावा मनीष पांडे ने 50 व महेंद्र सिंह धौनी ने 49 रनों का योगदान दिया।  श्रीलंका की तरफ से मैथ्यूज ने दो विकेट लिए। कप्तान लसिथ मलिंगा, विश्व फर्नाडो, अकिला धनंजय ने एक-एक विकेट लिया।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

Trending


इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड

 

वनडे क्रिकेट में श्रीलंका की धरती पर श्रीलंका की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भी श्रीलंका की टीम भारत से ही साल 2009 में 147 रन से हारी थी। 

यह चौथी दफा है जब भारत की टीम ने श्रीलंका को दिवपक्षीय सीरीज के पहले 4 वनडे मैचों में हराया है। वैसे यह 8वीं बार किसी टीम के द्वारा श्रीलंका की टीम दिवपक्षीय सीरीज के दौरान शुरूआती 4 वनडे मैच में हार का स्वाद चखने पर मजबूर हुई है।

कप्तान के तौर पर कोहली ने वनडे क्रिकेट में श्रीलंका पर 13वीं जीत दर्ज की है। इस मामले में कोहली ने कपिल देव की बराबरी कर ली। कपिल देव ने भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 13 मैच जीते थे। धोनी ने 25 वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के तौर पर जीते हैं।

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS