India vs Bangladesh, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह जीत हासिल की और सीधे फाइनल का टिकट कटाया। वहीं बांग्लादेश की हार से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला अगला मुकाबला तय करेगा कि दूसरी टीम कौन फाइनल में पहुंचेगी।
India Book Their Spot in the Asia Cup 2025 Fina pic.twitter.com/L8JPlLdSlE
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 24, 2025
बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े।
भारत की ओर से मध्यक्रम में शिवम दुबे (2), सूर्यकुमार यादव (5) और तिलक वर्मा (5) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, अंत में हार्दिक पांड्या ने 38 रन और अक्षर पटेल ने नाबाद 10 रन जोड़े और टीम का स्कोर 168 तक पहुँचाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।