Cricket Image for गौतम गंभीर ने कहा, भारत-इंग्लैंड दोनों नहीं जानते की मोटेरा स्टेडियम की पिच कैसी (Gautam Gambhir, Image Credit: IANS)
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना है कि भारत और इंग्लैंड यहां सरदार पटेल स्टेडियम में बुधवार से होने वाले तीसरे टेस्ट में बराबरी से शुरुआत करेंगे। चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहले दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे जबकि आखिरी के दो टेस्ट मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
गंभीर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, "यह एक नया स्टेडियम और नई पिच है। टेस्ट मैच भी यहां गुलाबी गेंद से खेला जाना है। किसी को नहीं पता कि इस पिच पर गेंद कैसे जाएगी। दोनों टीमों के लिए यह नया स्थल है और भारत और इंग्लैंड यहां बराबरी से शुरुआत करेंगे।"
2015 अक्टूबर में गुजरात क्रिकेट संघ ने इस स्टेडियम को दोबारा बनाने का फैसला किया था और नया स्टेडियम पिछले साल जनवरी में बनकर तैयार हुआ था।