टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टीम के खिलाफ जीते सबसे ज्यादा वनडे मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (18 जुलाई) को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत वनडे इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (18 जुलाई) को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत वनडे इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 160 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे यह 92वें जीत मिली है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की बराबरी की है।
Trending
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 138 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे 92 में जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 155 वनडे मैच में 92वें में जीत हासिल की है।
मंगलवार (20 जुलाई) को खेले जाने वाले दूसरे वऩडे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से आगे निकलने का मौका होगा।
Most ODI wins against a particular opponent:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) July 18, 2021
92 Aus v NZ (138 matches)
92 Pak v SL (155 matches)
92* Ind v SL (160 matches)#INDvSL #INDvsSL #SLvsIND #SLvIND
गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 36.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने 59 रन और पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की पारी खेली।