Cricket Image for टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टीम के खिलाफ जीते सबसे ज्या (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (18 जुलाई) को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत वनडे इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 160 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे यह 92वें जीत मिली है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की बराबरी की है।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 138 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे 92 में जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 155 वनडे मैच में 92वें में जीत हासिल की है।