टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ICC ने तीसरे टी-20 में धीमी ओवर गति के लिए लगाया जुर्माना (Image Credit: BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर मंगलवार (8 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है। मैच रेफरी डेविड बून ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर निर्धारित समय में 20 ओवर ना खत्म कर पाने के चलते जुर्माना किया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, "आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के उल्लंघन के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।"
बयान में कहा गया है, "कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा भी कबूल की जिसके चलते आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।