टीम इंडिया इस मामले में बनी 'टी-20 की नंबर 1 टीम
1 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे औऱ निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जीत हासिल कर कोहली एंड कपंनी ने एक नया इतिहास रच दिया। भारत ने आखिरी मुकाबले में 75 रन से जीत हासिल कर टी-20 सीरीज पर
1 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे औऱ निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जीत हासिल कर कोहली एंड कपंनी ने एक नया इतिहास रच दिया। भारत ने आखिरी मुकाबले में 75 रन से जीत हासिल कर टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस सीरीज जीत के साथ ही भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने तीन मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद सबसे ज्यादा बार सीरीज पर कब्जा किया है। VIDEO: जब धोनी लाइव मैच में हुए गुस्सा, युजवेंद्र चहल को सुनाई डांट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत को मिलाकर टीम इंडिया ने टी-20 में तीसरी बार यह कारनामा किया है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसनें दो बार ऐसा कारनामा किया है। गौरतलब है कि तीसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बेंगलौर टी-20 में फिर दिखी खराब अंपायरिंग, केएल राहुल हुए शिकार: VIDEO
Trending
इसके जवाब में चहल में फिरकी में फंस गई और 16.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। चहल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।