कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा इशारा, यह बल्लेबाज ही करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी Imag (Twitter)
4 फरवरी। भारतीय टीम ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात देते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की।
भारत के तरफ से अंबाती रायडू ने विषम परिस्थिती में दिल जीतने वाली पारी खेली और 90 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने पूरे वनडे सीरीज में गजब की गेंदबाजी कर मैन ऑफ द सीरीज के खिताब को अपना बनाया।
5वें वनडे में जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने एक खास ऐलान किया है। रवि शास्त्री ने खासकर अंबाती रायडू की जमकर तारीफ की है और कहा है कि नंबर 4 पर जिस तरह से अंबाती ने बल्लेबाजी की वो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है।