IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में रौंदकर सीरीज में 2-1 से आगे निकली टीम इंडिया,पहली बार हुआ ऐसा
मेलबर्न, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में...
मेलबर्न, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पांचवें और आखिरी दिन रविवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त कर यह जीत हासिल की। पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में दो मैच जीते हैं।
इस मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम ने 150वां टेस्ट मैच जीता है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पांचवीं टीम है।
Also Read
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टेस्ट 137 रनों से हराया,37 साल बाद मिली जीत
भारती गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वह एक तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक नौ विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस क्रम में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज कपिल देव को पछाड़ा है।
एक कप्तान के रूप में विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने कप्तान के तौर पर विदेशी सरजमीं पर 11 टेस्ट मैच जीत लिए हैं।