Mayank and Virat Kohli (Photo: BCCI)
किंग्सटन, 30 अगस्त | भारतीय टीम ने सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों के लिए पहला सत्र मिला जुला रहा।
लंच की घोषणा तक सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 41 और कप्तान विराट कोहली पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।
लोकेश राहुल ने दो अच्छे शॉट्स की मदद से दो चौके मारे। वह अपनी पारी को आगे ले जा पाते इससे पहले होल्डर की ऑफ स्टम्प पर पटकी गेंद बरीकी से स्विंग लेकर राहुल के बल्ले का किनारा लेकर मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे रखीम कोर्नवॉल के हाथों में चली गई।