भारत नहीं कर सकता खराब अंपायरिंग की शिकायत : ब्रैड हेडिन
मेलबर्न, 14 जनवरी (Cricketnmore) : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने बुधवार को कहा कि भारत खराब अंपायरिंग की शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि वह डीसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के खिलाफ है। हेडिन ने कहा कि भारत डीआरएस को
मेलबर्न, 14 जनवरी (Cricketnmore): आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने बुधवार को कहा कि भारत खराब अंपायरिंग की शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि वह डीसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के खिलाफ है। हेडिन ने कहा कि भारत डीआरएस को नकारने के बाद शिकायत नहीं कर सकता।
मंगलवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले एकदिवसीय मैच में अंपायर ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेले को आउट नहीं दिया था जबकि रिप्ले और हॉट स्पॉट में दिखाया गया था कि गेंद बेले के दस्तानों को छूकर धौनी के पास गई है।
Trending
बेले ने शानदार शतक लगाकर मैच का पासा पलट दिया था।
इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में धौनी से पूछे गए सवाल कि क्या उन्हें लगता है कि मैच में जो 50-50 फैसले थे वह उनके खिलाफ गए जिसकी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। इस सवाल के जवाब में धौनी ने जो कहा वह चर्चा का विषय बना गया था।
धौनी ने कहा, "मैं आपकी यह बात मान सकता हूं।"
स्काई स्पोर्ट्स ने हेडिन के हवाले से कहा है, "भारत ही वही देश है जो डीआरएस के खिलाफ है इसलिए उन्हें इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा।"
उन्होंने कहा, "भारत यह कहकर कि यह साजिश है, और विश्व क्रिकेट उनके खिलाफ है जितना चाहे शोर मचा ले, इसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि भारत डीआरएस नहीं चाहता इसलिए उसे इस तरह के फैसलों के साथ ही खेलना पड़ेगा।"
धौनी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) हालांकि डीआरएस पर लिए गए अपने फैसले पर कायम हैं।
बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने पिछले महीने दिसंबर में कहा था कि जब तक डीआरएस 'फुलप्रूफ' नहीं होता हम इसे नहीं अपनाएंगे।
एजेंसी