Advertisement

आईसीसी वनडे रैकिंग में भारतीय टीम ने किया कमाल, इस नंबर पर पहुंचे

27 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने गुरुवार को जारी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के अब 123 अंक हो गए हैं जबकि इंग्लैंड के

Advertisement
आईसीसी वनडे रैकिंग में भारतीय टीम ने किया कमाल, इस नंबर पर पहुंचे Images
आईसीसी वनडे रैकिंग में भारतीय टीम ने किया कमाल, इस नंबर पर पहुंचे Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 27, 2019 • 05:35 PM

27 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने गुरुवार को जारी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के अब 123 अंक हो गए हैं जबकि इंग्लैंड के 122 अंक हैं। भारत अभी तक क्रिकेट के महाकुंभ में अजेय है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 27, 2019 • 05:35 PM

भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 के स्थान पर है। वहीं टी-20 में वह पांचवें स्थान पर बनी हुई है। 

Trending

भारत ने विश्व कप के चार मैचों में सभी में जीत हासिल की है। उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

वहीं, इंग्लैंड ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है और वह सेमीफाइनल में जाने के लिए भी संघर्ष करती दिख रही है। इंग्लैंड ने अभी तक सात मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे जीत मिली है जबकि तीन मैचों में उसे हार मिली है। 

अंतिम-4 में जाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे और यह दोनों मैच उसे भारत तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं।

Advertisement

TAGS ICC
Advertisement